Weapon Display: हथियार लहराते लड़के का वीडियो हुआ वायरल, बेगूसराय पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Weapon Display: वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के उपरांत बेगूसराय के एसपी मनीष के निर्देश पर चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने वायरल वीडियो में दिखनेवाले चकबली गांव से आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.

By Ashish Jha | July 22, 2024 1:38 PM
an image

Weapon Display: बेगूसराय. बिहार में हथियार लहराने का एक और मामला बेगूसराय में सामने आया है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद हथियार लहराने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो रविवार को वायरल हुआ. वायरल वीडियो में एक युवक हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करते दिखते हैं. बेगूसराय पुलिस ने वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपित लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.

डीजे की धुन पर हथियार के साथ दिखा युवक

पुलिस को जानकारी मिली कि एक वायरल वीडियो में एक लड़का हाथ में हथियार लेकर डीजे की धुन पर डांस करता दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो चकिया थाना क्षेत्र का है, जहां डीजे की धुन पर एक युवक हाथ में हथियार लेकर भोजपुरी गाने के धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

युवक के पास से हथियार बरामद

एक युवक के द्वारा हाथ में हथियार लेकर डीजे की धुन भोजपुरी गाने पर हथियार लहराते नजर आ रहे हैं. बिहार की बिगड़ी कानूनी व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ युवक के द्वारा बेखौफ होकर हथियार लहराते से बाज नहीं आ रहे हैं. वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के उपरांत बेगूसराय के एसपी मनीष के निर्देश पर चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने वायरल वीडियो में दिखनेवाले चकबली गांव से आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Exit mobile version