Begusarai News : पछुवा हवा ने बढ़ायी कनकनी, अलाव की व्यवस्था नदारद

Begusarai News : पिछले दो दिनों से सर्द पछुवा हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 9:58 PM

बेगूसराय. पिछले दो दिनों से सर्द पछुवा हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. गुरुवार को अधिकतम 18 डिग्री वहीं न्यूनतम 9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बढ़ते ठंड से जहां एक तरफ किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है वहीं गरीब, लाचार, बेघरों के लिये मुसीबत साबित हो रही है. इस भीषण ठंड से बचने के लिये जिला प्रशासन की व्यवस्था लगभग नगण्य दिख रही है. हालांकि ठंड शुरू होने के पहले ही डीएम तुषार सिंगला ने कहा था कि इस वर्ष अलाव की व्यवस्था कम वहीं कंबल वितरण की व्यवस्था ज्यादा करेंगे. सर्द पछुवा हवा ने ठंड में काफी इजाफा कर दिया है. जबकि बचाव के नाम पर न तो अब तक अलाव की व्यवस्था शुरू हुई और न ही जरूरतमंदों के बीच कंबल पहुँच रहा है. हालांकि कुछ अनुमंडल क्षेत्र में चुनिंदा स्थानों पर जाकर पदाधिकारी कंबल वितरण करते हैं. लेकिन ऐसे में जरूरतमंद आखिर क्या करें?

विकास भवन में जलती है अलाव

जहां एक ओर डीएम का कहना है कि इस वर्ष ठंड में अलाव की जगह ज्यादा कंबल का वितरण करेंगे, जिससे जिले में वायु प्रदूषण की समस्या न हो. वहीं विकास भवन में अलाव की व्यवस्था रहती है, कर्मी कार्यालय जाने के बाद पहले अलाव का आनंद लेते हैं उसके बाद अपना काम करते हैं. सोमवार की सुबह 11:30 बजे विकास भवन में अलाव जल रही थी, उसके पास चार-पांच लोग अलाव का आनंद ले रहे थे.

कंबल वितरण के लिए मिले 13.40 लाख रुपये

ठंड में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण के लिए सामाजिक सुरक्षा को 13.40 लाख रुपये का आवंटन मिला है. सामाजिक सुरक्षा द्वारा सदर अनुमंडल को 3.24 लाख रुपये वहीं अन्य चारो अनुमंडल को क्रमशः 2.53 लाख रुपये दिया गया. इतनी ही राशि पूर्व के वर्षों में भी मिला था. अनुमंडल पदाधिकारी कुछेक जगहों पर कंबल वितरण कर अपना काम पूरा कर रहे हैं. जबकि जरूरतमंद इससे बेखबर हैं. 13.40 लाख रुपये की राशि में कैसे जरूरतमंदों को ठंड से बचाया जा सकता है. अलाव की व्यवस्था तो अब तक हुई नहीं. साथ ही डीएम ने कहा है कि इस बार अलाव की जगह ज्यादा कंबल वितरित करेंगे. जिससे वायु प्रदूषण न हो.

सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की मांग

पिछले दो दिनों से सर्द पछुवा हवा की वजह से ठंड बहुत बढ़ गयी है. ऐसे में खासकर गरीब, लाचार, बीमार आदि को काफी परेशानी हो रही है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल आदि चिन्हित चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. सदर अस्पताल इलाज करवाने सुदूर गांव से आई एक महिला ने कहा कि यहां आग की व्यवस्था होनी चाहिए थी.

जिले में अगले पांच दिनों तक ठंड की स्थिति

दिन न्यूनतम अधिकतम

02 जनवरी 9 18

03 जनवरी 10 21

04 जनवरी 11 22

05 जनवरी 13 22

06 जनवरी 13 24

कहते हैं पदाधिकारी

ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए जिले के सभी अंचलाधिकारियों को स्थल चिह्नित करने के लिए कहा गया है. जल्द ही ठंड से बचाव के लिये अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी.

राजू कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version