15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 बीघे में लगी गेहूं फसल जलकर राख, किसानों में मचा हाहाकार

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाय पंचायत के बहिया में रविवार को गेहूं फसल में भीषण आग लग जाने से यहां के किसानों में हाहाकार मच गया है. जानकारों के मुताबिक लगभग 45 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी.

तेघड़ा.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाय पंचायत के बहिया में रविवार को गेहूं फसल में भीषण आग लग जाने से यहां के किसानों में हाहाकार मच गया है. जानकारों के मुताबिक लगभग 45 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. आग किस कारण लगी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. वहीं आग की लपटों को देखकर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुटकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे और इसी बीच दमकल केंद्र को दी गयी. जिसके बाद दमकल कर्मी एवं स्थानीय लोगों घंटों कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. तब तक आग की लपटों ने की बीघा गेहूं की फसल और खेत में रखा भूसा को अपनी आगोश में ले लिया. पीड़ीत किसानों ने बताया की उनके लिए यह सिर्फ गेहूं फसल नहीं था बल्कि सालभर के आर्थिक समृद्धि का साधन था जो बर्बाद हो गया. उपस्थित पीड़ित किसान चिल्हाय के किसान राज कुमार राय ने बताया कि चिल्हाय के बच्चा सिंह, रामबिलास राय, गौरीशंकर राय, रामाश्रय राय, भोला राय, रामयतन राय, सुबोध राय, औगान निवासी रामसोगारथ चौधरी, कुमोद चौधरी, प्रहलाद चौधरी, पंकज चौधरी, शिवशंकर चौधरी, सुनील चौधरी, शंभू चौधरी, राधेश्याम चौधरी, रसलपुर निवासी सागर पासवान, चिल्हाय के किसान राज कुमार राय ने बताया कि चिल्हाय के बच्चा सिंह, रामबिलास राय, गौरीशंकर राय, रामाश्रय राय, भोला राय, रामयतन राय, सुबोध राय आदि लोगों ने प्रखण्ड पदाधिकारी और सरकार से फसल क्षतिपूर्ति सहित अन्य सरकारी स्तर पर मिलने वाली आपदा राहत लाभ दिये जाने की मांग की है. वहीं उपस्थित लोगों ने बताया कि समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो व्यापक क्षति के साथ बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं सीओ ने बताया कि लगभग पच्चीस किसानों का पच्चीस से तीस बीघा गेंहू की तैयार फसल इस अगलगी की घटना में जलने का अनुमान है.

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में तीन फूस का घर समेत घर में रखा सामान जलकर राख : बछवाड़ा.

थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत स्थित वार्ड आठ मजोशडीह गांव में सोमवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में तीन फूस का घर समेत घर में रखा कपड़ा, अनाज, जेवरात एवं जरूरी कागजात समेत हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही आस पास के लोग आग बुझाने में जुट गये. लेकिन देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक तीन फूस के घर को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची अग्नि शामक दास्तां व ग्रामीण के अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. अग्निपीड़ित वार्ड आठ मजोशडीह गांव निवासी स्वर्गीय हरे राम सिंह के पुत्र राजीव कुमार सिंह, पंकज सिंह एवं मनोज सिंह के परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी. जब तक हमलोग घर से बाहर निकलकर आग बुझाने के लिए बुलाते तब तक पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगा और देखते ही देखते तीन फूस का घर समेत घर में रखा सभी समान जलकर राख हो गया. मामले को लेकर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि कादराबाद पंचायत के वार्ड आठ मजोशडीह गांव में आग लग जाने के कारण तीन फूस का घर जलने की सूचना प्राप्त हुई है. घटना स्थल पर राजस्व कर्मी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें