Loading election data...

जिले में तीन हजार 562 गरीबों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का मिलेगा लाभ

Begusarai news लंबे अर्से इंतजार के बाद आवास की आस लगाये गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लौटने वाली है. जिले में तीन हजार 562 गरीबों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:20 PM

बेगूसराय.

लंबे अर्से इंतजार के बाद आवास की आस लगाये गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लौटने वाली है. जिले में तीन हजार 562 गरीबों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य मिला है. लक्ष्य मिलते ही प्रशासनिक अमला मिशन मोड में प्रतीक्षा सूची में शामिल पात्र लाभुकों चयन कर सीधे खाते में राशि भेजने के लिए एफटीओ तैयार कर ली है. 17 सितंबर को डीएम तुषार सिंगला द्वारा चयनित पात्र लाभुकों को स्वीकृति पत्र देंगे. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन हजार 562 गरीबों को खाते में पहली किश्त की राशि ट्रांसफर करेंगे, जो एक ऐतिहासिक पल माना जा रहा है. लाभुकों के चयन करने में तत्परता व उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए सरकार ने बेगूसराय को साढ़े तीन हजार लक्ष्य पुन: आवंटित कर दिया है. डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने बताया कि आवंटित लक्ष्य के अनुरूप पात्र लाभुकों को लाभ देने के लिए युद्धस्तर पर काम किये जा रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर पात्र लाभुकों के खाते में पहली किश्त की राशि भेजने का काम पूर्ण कर लिये जायेंगे.तीन किश्त में मिलेगा 01 लाख 20 हजार रुपये : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को 40-40 हजार रुपये तीन किश्त में दिये जायेंगे. लाभुकों को एक सौ दिनों के अंदर आवास पूर्ण करने का टारगेट है. लाभुकों को मनरेगा से मजदूरी 18 हजार रुपये मजदूरी एवं लोहिया स्वक्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय के लिये बारह हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलती है. कुल मिलाकर लाभुकों को एक लाख पचास हजार रुपये मिलते हैं.मुख्यमंत्री आवास के तहत 882 का मिला लक्ष्य : मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बेगूसराय जिले को वर्ष 2023-24 में 882 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इनमें 477 लाभुकों ने अपना आवास पूरा भी कर लिया. वहीं विभाग ने 30 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री आवास योजना का समय-समय पर थोड़ा बहुत लक्ष्य प्राप्त होता है. जिसे सभी प्रखंडों में बराबर-बराबर हिस्सों में बांट दिया जाता है.

950 लाभुकों को मिला सहायता राशि :

आवास योजना के वैसे लाभुक जिन्हें 01 अप्रैल 2010 के पहले आवास योजना का लाभ दिया गया था. किंतु किसी कारणवश उन्होंने अपना आवास पूरा नहीं कर पाएं. वैसे लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. जिससे कि लाभुक अपना आवास पूरा कर सके. इस योजना के तहत वर्ष 2023-24 में कुल 1,400 का लक्ष्य मिला था. इनमें 950 लाभुकों ने सहायता राशि का लाभ लेकर अपना आवास पूरा कर लिया.

आवास से वंचित लोगों का नाम जोड़ने के लिए सर्वे कराने की मिली हरी झंडी :

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित लोगों के लिए खुशखबरी है. आवास से वंचित लोगों को नये सिर से नाम जोड़ने के लिए सर्वे कराने की हरी झंडी मिल गयी है. अंतिम सितंबर अथवा अक्टूबर के पहले सप्ताह से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का नया नाम जोड़ने की प्रक्रिया आरंभ होने की चर्चा है. बेगूसराय जिले में एक लाख से अधिक लाभुकों का नाम जोड़े जाने की संभावना है. इस योजना का लाभ वैसे व्यक्ति ले सकते हैं जो पूर्व में किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं लिए हों. सरकार का लक्ष्य है कि हर गरीबों को अपना पक्का का मकान हो. इसके लिए आवास सहायक गांव-गांव में एपीएल व बीपीएल पात्र लाभुकों को चिन्हित करने का काम करेंगे. जैसे ही पोर्टल शुरू होगा. उसके बाद लाभुक का काम पोर्टल पर अपलोड कर देंगे. इसके बाद सरकार द्वारा लाभुक की सूची जारी की जायेगी. जिन पत्र लाभुक का नाम सूची में होगा उन्हें आवास योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा. इस योजना के तहत पात्र लाभुक आवेदन भी कर सकते हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

जिले में तीन हजार 562 गरीबों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य मिला है. लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों के चयन कर उनके खाते में पहली किश्त की राशि भेजने हेतु एफटीओ तैयार कर ली गयी है. इसके अतिरिक्त साढ़े तीन हजार आवास का लक्ष्य पुन: प्राप्त हुआ है. इन लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को युद्ध स्तर पर काम किये जा रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर सभी पात्र लाभुकों के खाते में पहली किश्त की राशि भेज दी जायेगी.

सोमेश बहादुर माथुर, डीडीसी, बेगूसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version