13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में छत पर कपड़े उठा रही महिला आयी ठनके की चपेट में, मौत

फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद क्षेत्र में व्रजपात की चपेट में आने से पत्नी की मौत हो गयी एवं पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद क्षेत्र में व्रजपात की चपेट में आने से पत्नी की मौत हो गयी एवं पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मंगलवार को सुबह लगभग नौ बजे तेज़ बारिश के साथ तेज गर्जन हो रहा था. उसी बीच फुलवड़िया तीन पंचायत के बरौनी नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 03 शांति नगर मोहल्ला में तेज बारिश के दौरान अपने घर के छत पर सूख रहे कपड़ा उतारने को जैसे ही पहुंची अचानक तेज व्रजपात की चपेट में आने पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया. घटना की जानकारी के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, एसआई कामेश्वर सिंह एवं महिला पुलिस पदाधिकिरी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं. वहीं मृतिका की पहचान लगभग 22 वर्षीय फरज़ाना खातून एवं घायल की पहचान लगभग 27 वर्षीय हितली उर्फ़ मो हयात के रूप में किया गया है. मृतका एवं घायल युवक आपस में पति पत्नी हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतका फरज़ाना खातून अपने पति हितली उर्फ़ मो हयात के साथ मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुआ अपने घर के छत पर कपड़ा उतारने गई थी इसी दौरान अचानक तेज वज्रपात उसके घर के छत पर गिरी. इस घटना में मृतका व्रजपात की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबतक परिजन और आस पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंच पाते तबतक पत्नी की मौत हो चुकी है और पति घायल होकर छत पर बेहोश पड़ा हुआ था है. आनन-फानन में घायल युवक को इलाज हेतु निजी अस्पताल ले जायेगा. फुलवड़िया थाना पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरी कर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. लोगों ने बताया कि व्रजपात इतनी जबरदस्त थी कि छत मे छेद हो गया. वहीं उपस्थित लोगों ने प्रखंड पदाधिकार एवं नगर प्रशासन से प्राकृतिक आपदा के कारण महिला की मौत पर सरकार व पदाधिकारी से पीड़ित परिवार को चार लाख मुआवजा दिये जाने का मांग किया है. मृतका अपने पीछे दो मासूम एक पुत्र और पुत्री छोड़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें