छौड़ाही में जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने दी जान

थाना क्षेत्र के अमारी धन्नु टोला की 25 वर्षीया मानसिक रूप से बीमार विवाहिता ने सोमवार रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:38 PM
an image

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के अमारी धन्नु टोला की 25 वर्षीया मानसिक रूप से बीमार विवाहिता ने सोमवार रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. मृतका संजीत महतो की पत्नी कविता कुमारी बताया गया है.उसे एक चार वर्ष का पुत्र मंकेश एवं एक सात माह की मासूम पुत्री भी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी है.बताया गया कि विवाहित देर रात कोई जहरीला पदार्थ खा ली थी. हालत बिगड़ने पर घर वाले उसे इलाज के लिये ले गये. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.मौत की सूचना पर पुलिस शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.इधर, विवाहिता के पिता समस्तीपुर जिले के रोसड़ा शहर के महादेव मंठ निवासी निर्धन महतो ने इस बाबत छौड़ाही थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसके पुत्री की शादी 5 साल पहले शंकर महतो के पुत्र संजीत महतो से हुई थी.उसे दो संतान भी हैं.पीड़ित पिता ने कहा है कि बीते 5 माह से उसकी पुत्री मानसिक रूप से बीमार चल रही थी.बीमारी की हालत में वह जहरीला चीज खा ली थी.घर के लोगों ने डॉक्टर के यहां ले जाकर उसे बचाने का भरसक प्रयास किया. विवाहिता का शव गांव पहुंचने के बाद काफी संख्या में लोग उसके घर जमा हो गये. ग्रामीण मृतका के चार साल के पुत्र व सात माह की दूध मुंही बच्ची की जिंदगी को ले चिंता व्यक्त कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version