शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव में एक शादीशुदा महिला ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:19 PM

बेगूसराय.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव में एक शादीशुदा महिला ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला की पहचान जिनेदपुर गौसपुर गांव निवासी शिवम राय की पत्नी रूपम देवी के रूप में की गयी. सूचना पाकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक घर के परिजनों ने मृतक को फांसी के फंदे से नीच जमीन पर उतारकर रख दिया और घर से शव को छोड़कर सभी परिजन फरार हो गये. पुलिस ने मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों को घटना की सूचना दी. उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग मृतक के घर पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और अग्रतार कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है. बताया जाता है कि मृतक रूपम देवी की शादी वधू पक्ष के लोगों ने 13 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक धूमधाम से किया था. मौत के कर्म का अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सात-आठ माह की बच्ची का मिला शव : बीहट.

एफसीआइ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. जिसने मानवता को एक बार फिर शर्मसार कर दिया. दरअसल सोमवार की सुबह बीहट बाजार के समीप एक नवजात बच्ची मृत पायी गयी. जानकारी के अनुसार एक कुत्ता करीब सात-आठ माह की मृत बच्ची के शव को अपने मुंह में दबाये जा रहा था. इसे वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने देखा तो उसे कुत्ता के मुंह से छुड़ाया. उसके बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी और फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया. उसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. जानकारी के अनुसार कुछ पता नहीं चलने पर शव को समीप के खेत में दफना दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version