वृद्धावस्था पेंशन की रकम लेने बैंक जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

थाना क्षेत्र की फतेहा पंचायत स्थित फतेहा गांव के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:25 PM
an image

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की फतेहा पंचायत स्थित फतेहा गांव के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतक वृद्ध महिला की पहचान फतेहा पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी स्व सत्यनारायण भगत की 68 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त महिला फतेहा पंचायत स्थित अपने घर से एनएच 28 के रास्ते वृद्धावस्था पेंशन निकालने के लिए यूको बैंक फतेहा जा रही थी. इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान बछवाड़ा से दलसिंहसराय की तरफ जा रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने फतेहा यूको बैंक के समीप वृद्ध महिला को ठोकर मार दिया. तेज ठोकर रहने के कारण वाहन के साथ ही महिला करीब तीस मीटर तक घसीटते हुए गयी. जिस कारण उक्त वृद्ध महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आस पास के लोग जुट गए. मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 के बीच बने डिवाइडर पर ही मृतक महिला का शव रखकर बैठ गये. हालांकि ग्रामीणों के एनएच 28 के बीच बने डिवाइडर पर बैठने से न तो एनएच 28 अवरूद्ध हो रहा था और न ही किसी वाहन के आने जाने में कोई परेशानी हो रही थी. वही ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को दिया गया. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधि मृतक महिला के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बाद में प्रशासन के द्वारा सरकार द्वारा आश्रितों को दी जाने वाली राशि देने के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को पुलिस के हवाले किया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version