तेघड़ा अयोध्या गंगा घाट पर स्नान के दौरान डूबने से महिला की मौत
तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अयोध्या गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान एक वृद्ध महिला की गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गयी.
तेघड़ा.
तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अयोध्या गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान एक वृद्ध महिला की गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गयी. जब तक स्थानीय लोग और गोताखोर वृद्ध महिला को बचाने का प्रयास करते काफी देर हो चुकी थी और वृद्ध डूबने से उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना तेघड़ा थाना को दी गयी. तेघड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक महिला की पहचान तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 मधुरापुर बिचला टोल निवासी स्व रामबरन सिंह की लगभग 70 वर्षीय पत्नी नीला देवी के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया मृतक महिला को दो पुत्री थी. एक पुत्री की शादी अयोध्या गांव में ही हुई थी दूसरी पुत्री की शादी बाढ़ पटना जिला में हुई थी. मृतक महिला अपनी बड़ी बेटी के यहां अयोध्या में ही विगत पांच वर्षों से रहती थी. मृतक महिला प्रतिदिन सुबह में गंगा स्नान करने के लिए जाती थी. बुधवार की सुबह रोज की तरह वृद्ध महिला गंगा स्नान करने के लिए अयोध्या गंगाघाट पहुंची और गहरे पानी में चली गयी. गंगा घाट के किनारे खड़े लोगों ने महिला को डूबते हुए देखा और हल्ला करने पर स्थानीय गोताखोर महिला को बचाने नदी में छलांग लगायी. महिला को स्थानीय गोताखोर ने नदी से निकाला गया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक महिला की बेटी सहित अन्य परिजन गंगाघाट पर पहुंचे.सड़क हादसे में जख्मी बालक की इलाज के दौरान हुई मौत :
वीरपुर
. थाना क्षेत्र के बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर किसान भवन वीरपुर के समीप एक बुलेट सवार युवक ने एक आठ बर्षीय बालक मो हसन को ठोकर मार दिया. जिससे उक्त बालक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. इस संबंध में बालक की मां वीरपुर पूर्वी निवासी रूकशाना खातून ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है भवानंदपुर मालीटोला वार्ड संख्या ग्यारह निवासी बुलेट सबार मो तैयब साह के पुत्र मो हसमत ने अनियंत्रित तेज गती से वाहन चलाते हुए आया एवं उक्त स्थल पर धक्का मार दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर बुलेट को जब्त करते हुए चालक भवानंदपुर मालीटोला निवासी मो हसमत को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है