22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : गंगा में डूबने से महिला की हुई मौत, मछली मारने के दौरान जाल में फंसा शव

Begusarai News : थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा नदी से बुधवार की सुबह मछुआरों ने मछली मारने के दौरान जाल में फंसे एक महिला का शव पानी से बाहर निकाला.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा नदी से बुधवार की सुबह मछुआरों ने मछली मारने के दौरान जाल में फंसे एक महिला का शव पानी से बाहर निकाला. महिला का शव पानी से बाहर निकलते ही लोगों की भीड़ लग गयी. लेकिन कोई भी लोग महिला के शव को पहचान नहीं कर पा रहे थे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना की पुलिस को दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया. मौत की बात कुछ ही देर में जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी. सूचना मिलते ही मृतक महिला के परिजन बछवाड़ा थाना पहुंचकर शव की शिनाख्त सावित्री देवी के रूप में की. वहीं घटना को लेकर मृतक महिला का पुत्र व पौत्र ने बछवाड़ा थाना में अलग अलग आवेदन देकर शिकायत किया है. वहीं भगवानपुर थाना क्षेत्र के गेहुंनी गांव निवासी स्व फुचो साह के पुत्र रंजीत साह ने बछवाड़ा थाना पहुंचकर अपने चाचा के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि मंगलवार को गेहुंनी गांव निवासी मेरे चाचा रामदेव साह का पुत्र राजू साह के द्वारा मेरी दादी सावित्री देवी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया. वही कुछ देर बाद ही मेरे चाचा भी घर से निकल गया. इसके बाद हमलोग अपने दादी को खोजने के लिए निकलऐ, लेकिन देर शाम तक कहीं अता पता नहीं चल सका. सुबह गंगा नदी में डुबने की सूचना प्राप्त हुई, उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि हमें शंका है कि मेरे चाचा व उनके सहयोगी द्वारा मेरी दादी को गंगा नदी में फेंक दिया गया. वही मृतक महिला का पुत्र राजू साह ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरी मां बुधवार की सुबह गंगा स्नान करने झमटिया गंगा घाट आई थी. पानी अधिक रहने के कारण पैर फिसल गया और गहरे पानी में चली गयी, जिस कारण गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. मृतक महिला के परिजनों द्वारा अलग अलग आवेदन प्राप्त हुआ है जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें