बखरी में करेंट लगने से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बखरी में करेंट लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घाघड़ा गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी मो महबूब शाह के 25 वर्षीय पत्नी सबरुन खातून के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:32 PM

बखरी.

बखरी में करेंट लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घाघड़ा गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी मो महबूब शाह के 25 वर्षीय पत्नी सबरुन खातून के रूप में हुई है. बताया जाता हैं कि मृतक सबरुन खातून सोमवार को शिवनगर पोखर के पूर्व बसबिट्टी में पत्ता और जलावन के गई थी. जहां मृतक महिला बांस का कर्ची काट रही थी. तभी बांसबिट्टी के ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्ट की तार बांस से स्पर्श हो गयी. जिससे उसकी करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक महिला की दो मासूम बेटी तीन वर्षीय पुत्री आसमा खातून तथा दूसरा डेढ़ वर्षीय मुस्कान खातून है. वहीं पति मो महबूब साह गांव में ही दैनिक मजदूरी करता है. परिजनों ने बताया कि मृतक सबरून खातून गर्भवती और उनके मायके और ससुराल घाघड़ा गांव ही था. घटना के बाद परिजन को रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही अंचल के राजस्व कर्मचारी ब्रजकिशोर झा व बखरी थाना के एसआई राजेंद्र राम दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन समाचार प्रेषण तक परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के द्वारा परिजनों को समझने बुझाने में जुटी रही. परंतु परिजन उनकी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. मौके पर बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, पैक्स अध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु उर्फ बलराम सिंह कुशवाहा, मुखिया नंदकिशोर तांती तथा उपमुखिया अरुण कुमार महतो आदि जनप्रतिनिधि ने परिजन को पोस्टमार्टम कराने के लिए प्रयत्नशील देखे गये. इस बाबत स्थानीय जनप्रतिनिधि ने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही देखने के लिए लोगों की भी इकट्ठा हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version