Loading election data...

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प के बाद संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

जमीन विवाद में हुई झगड़ा के दौरान एक महिला को पीट-पीटकर कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:25 PM

मंझौल.

जमीन विवाद में हुई झगड़ा के दौरान एक महिला को पीट-पीटकर कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार उक्त मामला मंझौल पंचायत चार के शिउरी गांव स्थित वार्ड नंबर आठ की घटना है. इस संबंध पीड़ित स्व मेदनी ईश्वर के पुत्र कृष्णचन्द्र आजाद ईश्वर ने बताया की मेरे भतीजा के साथ जमीन विवाद था. जिसको सरपंच साहब के द्वारा बांट कर अलग-अलग कर दिया गया था. फिर भी मेरा भतीजा स्वर्गीय रामेश्वर ईश्वर के पुत्र रंजीत ईश्वर और सुधीर ईश्वर ने मेरे जमीन में जबरन दीवार देने लगा. जब मैं, मेरी पत्नी, पुत्रबधु, पोता और पोती सब मना किया, तो उपर्युक्त आरोपियों के द्वारा मारपीट शुरू कर दिया गया. तब मैं जान बचा कर भागते हुए सूचना देने के लिए थाना पर पहुंचा. थाना पर पहुंचते ही सूचना मिला की मेरी पत्नी सत्यभामा देवी को मेरा भतीजा स्वर्गीय रामेश्वर ईश्वर के पुत्र रंजीत ईश्वर और सुधीर ईश्वर दोनों मिल कर पीट-पीटकर कर हत्या कर दिया है. इसके उपरांत मंझौल थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची. तथा गहन छानबीन के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. उक्त बाबत थानाध्यक्ष ने बताया दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर बहस व झड़प में 70 वर्षीय महिला सत्यभामा देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत की बात सामने आयी है. मृतिका के शव पर किसी प्रकार का कोई चोट या घाव का चिह्न नहीं पाया गया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या मौत का खुलासा हो पायेगा. वहीं एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार ने बताया कि दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर महिलाओं में तीखी बहस हो रही थी. इसी क्रम में हृदय गति रुकने से बुजुर्ग 70 वर्षीय महिला सत्यभामा देवी की मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version