23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकों की टक्कर में इलाज कराने बेगूसराय जा रही महिला की मौत, चार जख्मी

दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार महिला की मौत हो गयी तथा चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

नावकोठी. दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार महिला की मौत हो गयी तथा चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा के ब्रह्म स्थान के निकट तीखे मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह में हुई. मृतका 25 वर्षीया कुशेश्वर स्थान थाने में कैथगांवा के ललित यादव की 25 वर्षीया पत्नी काजल देवी है. जख्मी पति ललित यादव, मृतका के मामा धीरज यादव तथा चेरियाबरियारपुर के सखीचंद तांती का 35 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है. जख्मी का इलाज मंझौल के निजी क्लिनिक में किया गया.चंदन की स्थिति गंभीर होने से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में पति ललित यादव ने बताया कि उनकी पत्नी काजल देवी हर्ट की बीमारी से ग्रसित थी. उसका इलाज बेगूसराय में कराने हेतु शुक्रवार की सुबह ले जा रहे थे. बाइक पर मेरी पत्नी उसके मामा धीरज साथ में जा रहे थे. वहीं दूसरा बाइक सवार चंदन कुमार पहसारा बभनगामा से चेरियाबरियारपुर जा रहा था. ब्रहम स्थान के पास पहुंचने पर पीछे से पल्सर बाइक सवार चेरियाबरियारपुर चंदन ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के बाद अनियंत्रित होकर दोनों बाइक सवार सड़क पर ही गिर गये. इस दौरान दोनों बाइक के पांच बाइक सवार जख्मी हो गये.सड़क पर गिरने से आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने ही इलाज के लिए निजी क्लीनिक महेशवाड़ा तथा मंझौल में भर्ती कराया.जहाँ चिकित्सक ने काजल देवी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद दलबल के साथ निजी क्लीनिक पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतका के परिजन का निजी क्लीनिक में रो-रो बुरा हाल है. मृतका की शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी.इसे दो पुत्र एवं एक पुत्री है. इन नौनिहालों की देखरेख कौन करेगा कहकर ललित यादव रोने लगते हैं.शोकाकुल स्वजनों को लोगों ने धीरज बंधाया.पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें