28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

अनियंत्रित अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह दिनभर की मजदूरी करके अपने घर लौट रही थी, लेकिन रफ्तार की कहर ने घर पहुंचने से पूर्व ही मौत के निकट पंहुचा दिया था.

बेगूसराय. अनियंत्रित अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह दिनभर की मजदूरी करके अपने घर लौट रही थी, लेकिन रफ्तार की कहर ने घर पहुंचने से पूर्व ही मौत के निकट पंहुचा दिया था. घटना गुरुवार की शाम लाखो थाना क्षेत्र के गंगा डेयरी के निकट स्थित एनएच-31 की है. लगभग 39 वर्षीया मृत पूनम देवी लाखो थाना अन्तर्गत वार्ड संख्या-1 नया नगर बिशनपुर निवासी हरे राम पासवान की पत्नी थी. परिजनों ने बताया कि वह डेयरी में मजदुरी करती थी और उसके पति प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है. उसने बताया कि गुरुवार की शाम मृतका दिन भर मजदूरी करके अपने घर लौट रही थी, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे हाइवे किनारे रौंद कर गंभीर रूप से घायल करते हुए चालक वाहन के साथ मौके से भाग गया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पीड़िता के घरवाले उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. घबराये परिजन उसकी जान बचाने के लिए पटना ले जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दी. फिलहाल घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें