सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान गयी जान

विगत 23 जुलाई को थाना क्षेत्र के एन एच 31 स्थित बस स्टेंड से पूरब एन एच पार करने के दौरान घायल महिला की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार को हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:53 PM

बलिया. विगत 23 जुलाई को थाना क्षेत्र के एन एच 31 स्थित बस स्टेंड से पूरब एन एच पार करने के दौरान घायल महिला की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार को हो गयी. बलिया पुलिस के द्वारा मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि 23 जुलाई की शाम नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 14 स्थित अख्तियारपुर निवासी सनोज पोद्दार की 40 वर्षीय पत्नी वीणा देवी एन एच 31 को पार कर रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही अपाची मोटरसाइकिल की चपेट में आकर घायल हो गयी थी. गंभीर रूप से घायल महिला को बलिया पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिये बेगूसराय भेजा गया था. बेगूसराय से इलाज में सुधार नहीं होने के बाद घायल महिला को बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया था. पटना में इलाज के बाद सुधार होने पर चिकित्सक के द्वारा वापस घर भेज दिया गया था. जहां गुरुवार की रात्रि में घायल महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. छोटे-छोटे चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद शुक्रवार की सुबह वार्ड पार्षद सनोज सरोज, देव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रूप नारायण पासवान, बलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह आदि मृतक के आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांतावना दिया. बलिया पुलिस घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version