सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, उग्र लोगों ने जाम की सड़क
बेगूसराय-खगड़िया सीमा क्षेत्र के हीरा टोल जीरोमाइल के समीप सोमवार की शाम एन एच 31 फोर लेन सड़क पार करने के क्रम में स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट मे आ जाने से गंभीर रूप से घायल महिला की खगड़िया में इलाज के दौरान मौत हो गयी
बेगूसराय-खगड़िया सीमा क्षेत्र के हीरा टोल जीरोमाइल के पास हुआ था हादसा साहेबपुरकमाल. बेगूसराय-खगड़िया सीमा क्षेत्र के हीरा टोल जीरोमाइल के समीप सोमवार की शाम एन एच 31 फोर लेन सड़क पार करने के क्रम में स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट मे आ जाने से गंभीर रूप से घायल महिला की खगड़िया में इलाज के दौरान मौत हो गयी .मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान हिराटोल वार्ड तीन निवासी स्व महेंद्र दास की 57 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार सुमा देवी सोमवार की शाम खेत से वापस घर आ रही थी. घर आने के क्रम में जब वह एन एच 31 फोर लेन सड़क पार करने लगी तभी बेगूसराय से खगड़िया की ओर तेज गति से जा रहे स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आ गयी और भीषण ठोकर लगने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर दौड़कर आये लोगों ने घटना के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ लिया और चालक की पिटाई कर दी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गयी और स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया और ग्रामीणों ने घायल को उठाकर खगड़िया ले गया जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. सुबह शव का पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव पहुंचने पर परिजन और ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर एनएच को जाम कर दिया जिससे एनएच-31 और 333 बी पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना पर थाना प्रभारी दीपक कुमार दलबल के साथ पहुंचकर लोगों को समझा-बुझा कर सड़क को जाम से मुक्त करने की कोशिश में जुट गये, जबकि ग्रामीण मृतक के आश्रित को तुरत पर्याप्त मुआवजा देने की मांग पर अड़ गये. काफी देर तक समझाने और सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए और सड़क को जाम से मुक्त कर दिया, तब सड़क पर वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घटना के बाद स्कॉर्पियो और चालक को कब्जे में ले लिया गया है. पीड़ित द्वारा आवेदन देने के बाद मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.