24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : पिकअप ने इ-रिक्शा में पीछे से मारी टक्कर, महिला की मौत, कई जख्मी

Begusarai News : शुक्रवार की संध्या तेज़ रफ़्तार का शिकार एक महिला को उस वक्त होना पड़ा. जब मंझौल-बखरी सड़क पर नावकोठी एवं मंझौल थाना क्षेत्र के बार्डर लाइन से पश्चिम मंझौल सीमा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने इ-रिक्शा में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे इ-रिक्शा हवा में उड़ कर गड्ढे में पलट गया.

चेरियाबरियारपुर/मंझौल. शुक्रवार की संध्या तेज़ रफ़्तार का शिकार एक महिला को उस वक्त होना पड़ा. जब मंझौल-बखरी सड़क पर नावकोठी एवं मंझौल थाना क्षेत्र के बार्डर लाइन से पश्चिम मंझौल सीमा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने इ-रिक्शा में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे इ-रिक्शा हवा में उड़ कर गड्ढे में पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों कि मानें तो दुर्घटना के बाद पिकअप वैन चालक भागने का प्रयास किया, परंतु अपनी सीमा क्षेत्र पर गश्त लगा रहे मंझौल थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने उसका पीछा किया. फलत: पिकअप वैन का ड्राइवर सत्यारा चौक से पहले गाड़ी को छोड़ दुर्गा पूजा के भीड़ का फायदा उठाते हुए भाग निकला. सूत्रों से मिली जानकारी के दुर्घटना में इ-रिक्शा पर सवार कई लोग जख्मी हुए. जिनमें मंझौल पंचायत 01 के कमला गांव निवासी सकलदेव राम की पुत्री 26 वर्षीया मीरा देवी को गंभीर स्थिति में एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया. परंतु सर फट जाने के कारण यहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. जहां इलाज के क्रम में जख्मी महिला की मौत हो गई.

आठ साल पूर्व हुई थी महिला की शादी, नशेड़ी पति करता था प्रताड़ित :

सड़क दुघर्टना की शिकार महिला के बाबत स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने बताया कि उसकी शादी विगत 08 वर्षों पूर्व नावकोठी प्रखंड के हसनपुर बागर पंचायत के वार्ड नंबर 10 शेखपुरा निवासी सनोज राम के साथ हुई थी. जिससे उक्त महिला को एक 06 वर्षीया पुत्री स्मृति कुमारी एवं लगभग ढाई वर्ष का पुत्र आदर्श कुमार है. हालांकि सड़क दुघर्टना में उक्त दोनों बच्चे भी जख्मी हैं. लेकिन खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. परिजनों की मानें तो हताहत महिला का पति शुरू से ही नशा का आदि था. प्रायः अपनी पत्नी हताहत महिला मीरा देवी को वह मार-पीट कर भगा देता था. परिजनों के अनुसार सड़क दुघर्टना के दिन भी हताहत महिला को उसका पति सनोज राम ने मार-पीट कर घर से निकाल दिया दिया था. हताहत महिला अपने दोनों बच्चे के साथ मायके कमला गांव आ रही थी. तभी मंझौल की सीमा क्षेत्र में पहुंचकर दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दौरान जख्मी स्मृति ने अपने ननिहाल के बारे में बताया तो लोगों ने परिजनों को जानकारी दिया. तथा उठाकर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.

शव को पुलिस ने लिया कब्जे में, पिकअप वैन को किया जब्त :

सड़क दुघर्टना में इलाज के दौरान मौत की खबर मिलते ही मंझौल थाना पुलिस ने हताहत मीरा देवी पिता सकलदेव राम के शव को मंझौल पंचायत 01 के कमला गांव से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. साथ ही ई रिक्शा में टक्कर मारने वाले पिकअप वैन संख्या बीआर 32 जीबी 5171को कब्जे में लेकर थाना पर ले आए. तथा विधि सम्मत आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई. वहीं दूसरी ओर दुर्घटना की सूचना पर हताहत महिला के मायके एवं ससुराल दोनों जगह मातमी सन्नाटा पसर गया. सूत्र बताते हैं कि सड़क दुघर्टना में मौत की खबर पर ससुराल से गोतनी एवं अन्य लोग आए. परंतु महिला का नशेड़ी पति सड़क दुघर्टना में पत्नी की मौत की खबर के बाद भी उसका अंतिम दर्शन करना मुनासिब नहीं समझा. जिसकी हताशा वहां मौजूद दोनों जख्मी बच्चों के चेहरे पर साफ़ तौर पर देखी गई. सूत्र बताते हैं कि सोझी घाट पर अपने पिता की गैर मौजूदगी में रोते-बिलखते मां की चिता को जब जख्मी स्मृति मुखाग्नि देने लगी. तो वहां मौजूद सभी लोगों के आंखों से भी आंसू छलक आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें