डंडारी में ठनका गिरने से महिला मजदूर की हुई मौत, मातम पसरा
थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में शुक्रवार की दोपहर को तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला मजदूर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
डंडारी. थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में शुक्रवार की दोपहर को तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला मजदूर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान तेतरी गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी आनंदी महतों की 55 वर्षीय पत्नी सुनीला देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही डंडारी थाना के एसआई नितिन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि महिला मजदूर अपने खेत में काम कर रही थी. तभी तेज बारिश आ गयी. देखने ही देखते कड़क के साथ जोरदार ठनका महिला के बगल में ही गिरी जिसके अग्नि से वह झुलस गयी और उसकी दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के दो पुत्र राजेश व राकेश सहित दो विवाहित पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है. निहायत ही गरीब परिवार में हुई आकस्मिक हादसे को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीण सह उपप्रमुख कैलाश यादव, मुखिया आदित्यराज वर्मा, सरपंच साहिल अख्तर, पंसस अनिता देवी, उपमुखिया मनोज झा, रामजी साह आदि ने प्रशासनिक अधिकारियों से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है. वहीं सीओ राजीव कुमार ने भी हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है. घटना स्थल पर पहुंचकर हल्का कर्मचारी रुपेश कुमार ने घटना की जानकारी प्राप्त करते देखे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है