महिला हत्याकांड का हुआ खुलासा, पुत्र ने दी थी मां की हत्या की सुपारी

बीते 21 मई की देर रात भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की ईंट से पीट पीटकर निर्मम तरीके से हत्या किये जाने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करने का दावा किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:45 PM

तेघड़ा. बीते 21 मई की देर रात भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की ईंट से पीट पीटकर निर्मम तरीके से हत्या किये जाने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करने का दावा किया है. तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविंद्र के निर्देश में पर भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कौन के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने सफलता पायी है. तकनीकी पुलिस टीम की सहायता से घटना के लगभग 45 दिन बाद हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आयी है कि मां के पास से 05 लाख रुपये हड़पने के लिए पुत्र ने 50 हजार में हत्या की सुपारी दी थी. उक्त मामले में पुत्र सहित हत्याकांड में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में मीडीया को जानकारी देते हुए तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि भगवानपुर थाना के चेरिया निवासी तेजनारायण साह की पत्नी रामरती देवी की अज्ञात अपराधियों ने 21 मुई के रात्री में ईंट से मारपीट कर हत्या कर दी थी. इस कांड में सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से शेरपुर निवासी ने स्व रामदेव साह एवं मृतक महिला का पुत्र रामाशीष साह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में हत्याकांड का गिरफ्तार मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र साह ने अपराध कबूल किया एवं बताया कि मृतिका के पुत्र रामाशीष साह ने मां के पास रखे पांच लाख रुपये हड़पने के लिए पचास हजार रुपये में उसे हत्या करने की सुपारी दी थी. वहीं गिरफ्तार अपराधी द्वारा हत्या के समय पहने खून से सना हुआ कपड़ा भी बरामद किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधी को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version