Begusarai News : कलश स्थापन को लेकर स्नान करने पहुंची महिला को डूबने से बचाया

Begusarai News : थाना क्षेत्र की रानी एक पंचायत स्थित झमटिया गंगा घाट पर गुरुवार को गंगा स्नान करने के दौरान पानी में डूबने से एक महिला को स्थानीय लोगों ने बचाया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:34 PM
an image

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की रानी एक पंचायत स्थित झमटिया गंगा घाट पर गुरुवार को गंगा स्नान करने के दौरान पानी में डूबने से एक महिला को स्थानीय लोगों ने बचाया. जिस कारण उक्त महिला की जान बच गयी. वही महिला को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा भेजा गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. महिला की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी 70 वर्षीय राजो देवी के रुप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त महिला दुर्गापूजा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए झमटिया घाट आयी थी. गंगा स्नान के दौरान उक्त महिला का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चली गयी और गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगी. महिला को डुबते देख गंगा स्नान कर रहे स्थानीय लोगों ने तैरकर किसी तरह जान बचा ली और पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक पानी पीने के कारण उक्त महिला की स्थिति खराब हो चुंकि थी, स्थिति ख़राब देख स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए बेहोशी की अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version