मंसूरचक में जमीन के विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के कस्टोली गांव में दिनेश कुमार महतो की 46 वर्षीया पत्नी इंदू देवी की रविवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 10:58 PM
an image

बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के कस्टोली गांव में दिनेश कुमार महतो की 46 वर्षीया पत्नी इंदू देवी की रविवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि इंदू देवी घर के बाहर चारपाई पर सोयी हुई थी. पति दिनेश कुमार महतो ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर घर से बाहर निकला तो पत्नी को बिछावन पर लहूलुहान देखा. उसके बाद मैंने अपने पिता जालेश्वर महतो, चाचा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो सहित अन्य को बुलाया. बाद में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता को घटना की सूचना दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने घटनास्थल पर घंटों तहकीकात करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सोमवार की अहले सुबह बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पति ने बताया कि अपराधी मेरी हत्या करने आये थे, लेकिन धोखे से मुझे समझ कर अपराधियों ने मेरी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पति ने बताया कि जहां मेरी पत्नी की हत्या हुई है, उस स्थान पर सभी दिन हम ही सोया करते थे. रविवार की रात अधिक गर्मी और बिजली कट जाने के कारण पत्नी उठ कर मेरे सोने वाले स्थान दरवाजा के बाहर जाकर सो गयी. उन्होंने बताया मच्छर की वजह से पत्नी शरीर पर एक हल्की चादर ओढ़ी हुई थी. इसी कारण अपराधी समझा कि दिनेश कुमार महतो ही सोया हुआ है.

एक बीघा सात कट्टा जमीन का विवाद :

पीड़ित ने बताया कि हत्या का कारण जमीन विवाद है. घर के पीछे एक बीघा सात कट्टा जमीन जो मेरी है. उस पर बारह वर्ष से विवाद मो जाहिद के साथ चल रहा है. पति ने आरोप लगाया कि इसी कारण मो जाहिद के द्वारा ही इस तरह की घटना का अंजाम दिया गया है. इधर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, समसा-2 पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो इजहार अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए इस घटना को अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इधर, तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डाॅ रवींद्र मोहन प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर शीघ्र ही दोषी पर कठोर कार्रवाई किये जाने की बात कही. दूसरी तरफ घटना के बाद एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर गहन जांच-पड़ताल की. स्थानीय पुलिस ने दावा किया है कि अविलंब इस घटना का उद्भेदन कर दोषी को गिफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version