Begusarai News : मां शारदे की पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद
बेगूसराय सदर प्रखंड अंतर्गत सांख पंचायत में सरस्वती पूजनोत्सव मेले में जलाभिषेक के लिए सोमवार को भीड़ उमड़ पड़ी. दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने इस मौके पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. इससे पूर्व सरस्वती पूजनोत्सव के मौके पर आयोजित मेले का उद्घाटन सिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के निदेशक डाॅ अरविंद कुमार ने फीता काट कर किया.
बेगूसराय. बेगूसराय सदर प्रखंड अंतर्गत सांख पंचायत में सरस्वती पूजनोत्सव मेले में जलाभिषेक के लिए सोमवार को भीड़ उमड़ पड़ी. दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने इस मौके पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. इससे पूर्व सरस्वती पूजनोत्सव के मौके पर आयोजित मेले का उद्घाटन सिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के निदेशक डाॅ अरविंद कुमार ने फीता काट कर किया. श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए डाॅ अरविंद ने कहा कि सांख में आयोजित मेला श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. इसी का नतीजा है कि सांख में बेगूसराय के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर पूजा-अर्चना करते हैं. पूजा को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.
बाबा बसहा पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
वीरपुर. प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बरैपुरा बसहा धाम में सोमवार को बसंत पंचमी को लेकर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा बसहा पर जलाभिषेक किया. इस दौरान एक दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया. स्थानीय व दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ ने बसंत उत्सव मनाया. एक दिवसीय यह उत्सव बसंत आगमन की खुशी में मनाया जाता है. 1950 के दशक में इसी दिन गांव के राजा-रानी पोखर से बसहा, शिव लिंग व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां निकली थीं. तब से हजारों लोग बसंत पंचमी के दिन यहां मंदिर में पूजा करने व जलाभिषेक करने आते हैं. इस दौरान बरैपुरा के युवाओं ने मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं युवाओं ने मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करवाया. अहले सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा. मेले में मनोरंजन के लिए छोटे-छोटे बच्चों के लिए झूले व विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की दुकान चार चांद लगा रहे थे. मेले को सफल संचालन में राजेश ठाकुर, पवन चौधरी, मृत्युंजय मालाकर सहित युवाओं की टीम तैनात दिखी. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर दिखी. मुखिया त्रिपुरारी कुमार सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मेले का जायजा लिया. बताया गया कि बसंत उत्सव के दौरान यहां जलाभिषेक करने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है