अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता में दांव-पेच में उलझे रहे पहलवान

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला पहसारा के तत्वावधान में आयोजित अंतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवान ने हैट्रिक लगाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:59 PM
an image

नावकोठी. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला पहसारा के तत्वावधान में आयोजित अंतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवान ने हैट्रिक लगाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.नवोदित पहलवान पहसारा के भोला ने दंगल के दांवपेंच का अच्छा प्रदर्शन कर बगहा के पहलवान भुवनेश्वर, गोरखपुर के पहलवान जितेंद्र को तथा परोड़ा के पहलवान नवाब को तय समय सीमा के अंदर ही पटखनी देकर कुश्ती अपने नाम कर लिया.इसकी कला कौशल पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाकर हौसला आफजाई किया.बेतिया के पहलवान जयचंद ने परोड़ा के शाहनवाज को, पहसारा के पहलवान लव को सागी के पहलवान प्रेम ने, सासाराम के पहलवान सोनू ने बगहा के पहलवान सचिन को पटखनी देकर कुश्ती अपने नाम कर लिया. जबकि सासाराम के पहलवान सोनू,गाजीपुर के पहलवान अहमातुल्ला, अयोध्या के पहलवान रामू बाबा, गोरखपुर के पहलवान जितेंद्र पहलवान, सासाराम के पहलवान सुरेन्द्र, गाजीपुर के पहलवान अंकित,गोरखपुर के पहलवान ब्रजेश, गाजीपुर के पहलवान अमातुल्ला, बक्सर के पहलवान सूरज तथा सागी के यासीन की कुश्ती अर्निणित रही.कुश्ती अर्निणित रहने के बावजूद पहलवानों ने कुश्ती के एक से बढ़कर एक दांव का प्रदर्शन कर दर्शकों को अचंभित कर दिया.इसके अलावे दर्जनाधिक पहलवानों ने भी अपनी कला कौशल का मुजाहिरा किया. फाइनल दंगल 29 अगस्त को होगा.निर्णायक की भूमिका में राम बदन सिंह, कारी यादव व बिजली पहलवान थे.उदघोषक घनश्याम कुमार सिंह, शिवेश रंजन, लक्ष्मी सहनी, चंद्र किशोर ठाकुर थे. मौके पर पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, सुदर्शन सिंह, शिवम वत्स,चंदन कुमार,प्रमुख अनीता देवी,मुखिया निभा देवी,सरपंच रेणु देवी,मुन्ना सिंह,मुकेश सिंह,अनुभव कुमार,मेला समिति के सदस्य तथा सैकड़ों दंगल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version