12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्वारेंटीन केंद्रों पर चल रहा योग चिकित्सा सेवा का कार्य

बेगूसराय : जिले के विभिन्न क्वारेंटीन केंद्रों के साथ बरौनी के फुलबड़िया-3 स्थित उत्क्रमित लालो चंपा जग्ती मध्य विद्यालय के प्रांगण में लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग चिकित्सा सेवा योगाचार्य डॉ गुड़ाकेश कुमार द्वारा दी जा रही है. जिसमें चार अप्रैल को कोरोना वायरस समेत किसी भी प्रकार के जीवाणु- […]

बेगूसराय : जिले के विभिन्न क्वारेंटीन केंद्रों के साथ बरौनी के फुलबड़िया-3 स्थित उत्क्रमित लालो चंपा जग्ती मध्य विद्यालय के प्रांगण में लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग चिकित्सा सेवा योगाचार्य डॉ गुड़ाकेश कुमार द्वारा दी जा रही है. जिसमें चार अप्रैल को कोरोना वायरस समेत किसी भी प्रकार के जीवाणु- विषाणु को फेफड़ा तक पहुंचने से पहले गले और नाक की नासिकाओं से हठयोग चिकित्सा पद्धति द्वारा सफाई कर बाहर निकाला जा रहा है. जिसे हठयोग चिकित्सा के तहत शरीर के आंतरिक शुद्धीकरण करने के छह क्रियाओं में से एक जलनेति क्रिया द्वारा वैज्ञानिक तरीके से सफाई की गयी. इस विशेष जलनेति चिकित्सा विधि में एक टोंटीदार लोटा में सुषुम जल, नीम के पत्ते का रस, नींबू और गाय के घी का मिश्रण कर घोल तैयार किया जाता है. उस तैयार घोल को इस विशेष योगाश्रम द्वारा बनाया गया टोंटीदार लोटा में डाल कर नाक एक छेद में डालने से दूसरे छेद से सफाई करते हुए विषाणुओं को धो डालता है.उसके बाद गले, नासिकाओं और माथे को साफ करने के लिए हठयोग वाला कपालभांति का विशेष अभ्यास कराया गया. इस वैज्ञानिक सफाई की यौगिक क्रियाओं से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. इससे क्वारेंटीन केंद्र का वातावरण स्वास्थ्य अनुकूल और खुशनुमा हो गया है. जो लोग इस केंद्र से भागना चाहते थे अब उनको मन लग रहा है. मौके पर व्यवस्थापक के रूप में विद्यालय के प्राधानाचार्य जयशंकर प्रसाद, उपमुखिया भिखारी महतो, वार्ड सदस्य बिनोद ठाकुर भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें