सूर्यपुरा गांव में युवक का शव आते ही परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यपुरा गांव में मृतक वीरप्रकाश का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:53 PM
an image

भगवानपुर, थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यपुरा गांव में मृतक वीरप्रकाश का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विदित हो कि सूर्यपुरा निवासी अर्जुन साह के करीब 32 वर्षीय पुत्र विरप्रकाश साह चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के भरकाहा पेट्रोल पंप के पास रक्षा बंधन के दिन सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसका इलाज पटना स्थित किसी निजी क्लिनिक में चल रहा था. जिसका मौत शुक्रवार को हो गया. मृतक का शव गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी कुंदन देवी व माँ मुन्नी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं पिता अर्जुन साह भी स्तंभ थे. परिजनों के रुदन व कन्द्रन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया था. मृतक अपने पीछे तीन मासूम पुत्र को अनाथ करके चला गया. मृतक चार भाई में बड़ा भाई था. वह परदेश में रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वह घर का एक कमाऊ पुत्र था. वहीं इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व जिला पार्षद सदस्य राम स्वार्थ साह, पंसस प्रतिनिधि राम कुमार ठाकुर, ग्रामीण रामू कुमार सहित दर्जनों लोग मृतक के घर पहुंच कर उक्त घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से सरकारी सहायता देने की मांग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version