Loading election data...

पारिवारिक विवाद में हाइटेंशन के पोल पर चढ़ा युवक

तेघड़ा थाना के किरतौल पंचायत में हाइ टेंशन पोल पर युवक चढ़ गया

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:01 PM

तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतौल पंचायत में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब पारिवारिक विवाद में एक युवक एक लाख तैतीस हजार वोल्ट हाइ टेंशन पोल पर चढ़ गया. गनीमत रही की स्थानीय लोगों की नजर उस युवक पर पड़ गयी और तत्काल विद्युत विभाग से संबंध स्थापित कर बिजली को कटवाया गया. जिससे युवक की जान बच गयी. मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के किरतौल पंचायत की है. युवक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के किरतौल निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. नीतीश कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से उसे परिवार के लोगों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था और जब भी वह गाड़ी की मांग करता था तो उसे गाड़ी नहीं दी जाती थी और उससे छीन लिया जाता था. साथ ही साथ परिवार के लोगों के द्वारा लगातार उसकी पिटाई भी की जाती थी. इसी मामले से परेशान युवक गुस्से में सुनसान इलाके में चला गया. लेकिन जब कई लोग वहां पहुंच गए तो परिवार वाले लोगों पर दबाव बनाने के लिए वह पोल पर चढ़ गया. उक्त घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा डायल 112 की टीम को मामले से अवगत कराया गया. तत्पश्चात डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर किसी तरह युवक को नीचे उतरा जिससे उसकी जान बच सकी. फिलहाल तेघड़ा थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version