चेरियाबरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र की कुंभी पंचायत में मंगलवार को ससुराल में 35 वर्षीय युवक के द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृत युवक की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रहूआ गांव निवासी अर्जुन सहनी के पुत्र रोहित सहनी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार हताहत रोहित की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व कुंभी पंचायत के वार्ड संख्या 09 निवासी गांगो सहनी की पुत्री संजीता देवी से हुई थी. प्रारंभ में दोनों का दाम्पत्य जीवन सुखमय था. फिर आर्थिक तंगी ने युवक को तोड़ दिया. इधर पत्नी की मांग से परेशान होने के कारण दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होने लगे. दूसरी तरफ उसके गांव में सिर छुपाने के लिए छत नहीं होने के कारण अपनी पत्नी व बच्चों को ससुराल ले आया. उसके ससुर की माली स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण सहयोग नहीं कर सका. बीते दो महीने से हताहत युवक ससुराल में ही रह रहा था. उसके ऊपर उसके पैसे की घोर किल्लत थी. जिंदगी से परेशान होने के साथ मानसिक स्थिति भी बिगड़ने लगा था. फलत: उक्त युवक ने कुंभी निवासी शिव यादव के बगीचे के पीछे पेड़ से गले में गमछा लपेटकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. तथा अपने पीछे पत्नी सहित बच्चों को छोड़ गया. इधर आत्महत्या की खबर सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. तथा शव को देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं युवक की आत्महत्या की खबर सुनकर पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना चेरियाबरियारपुर थाना पुलिस को दी. सूचना पर थाना अध्यक्ष विवेक भारती के नेतृत्व में पुलिस बल स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. और छानबीन में जुट गयी. साथ ही कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. थानाध्यक्ष ने प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही कुछ बताया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है