पत्नी की विदाई के लिए सससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

गढ़पुरा-मंझौल मुख्य पथ के मनिकपुर हनुमान मंदिर के समीप रविवार शाम सेमल के पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:34 PM

गढ़पुरा.

गढ़पुरा-मंझौल मुख्य पथ के मनिकपुर हनुमान मंदिर के समीप रविवार शाम सेमल के पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के खिदीरचक निवासी राम उचित सहनी के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया गया कि विकास कुमार गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही पंचायत के मनिकपुर गांव के सगाही टोला स्थित अपने ससुराल पत्नी को विदाई करवाने आ रहा था. इस बीच गढ़पुरा मंझौल पथ के मनिकपुर गांव के सामने स्थित हनुमान मंदिर के निकट मुख्य सड़क से सटे सेमल पेड़ से बाइक टकरा गया. इस घटना में बाइक सवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दौरान गढ़पुरा थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी गुजर रही थी तो सड़क हादसे के शिकार युवक दिखा पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों की मदद से उसकी जेब तलाशी की गयी एवं आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो मृत युवक की पहचान सगाही टोल निवासी नरेश सहनी का दामाद के रूप में की गयी. इसके बाद बगल के गांव से मृतक की पत्नी बच्चे सभी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी रानी कुमारी रोते रोते बेहोश हो जा रही थी. बताया गया कि विनोद की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व मनिकपुर गांव के सगाही टोल निवासी नरेश सहनी की पुत्री के साथ हुआ था. मृतक विकास तीन वर्षीय पुत्र ऋषभ एवं एक वर्ष की पुत्री अंशिका को छोड़ गया. जिसका लालन पालन करना मृतक की पत्नी रानी को पहाड़ सा लग रहा है. घटना के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय में दिया गया.

इस पेड़ से टकराकर अब तक हो चुकी हैं कई मौतें :

मनिकपुर वार्ड छह निवासी जगदीश साह के पुत्र राजू कुमार करीब छह माह पूर्व इसी पेड़ से टकराकर एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें राजू का पैर टूट गया था. वहीं कनौसी निवासी अशोक सिंह का पुत्र झुन बाबू एक वर्ष पूर्व इसी पेड़ से टकराकर बुरी तरह से घायल हो गया था, कई वर्ष पूर्व गढ़पुरा निवासी सुधीर सिंह की मौत भी इसी पेड़ की वजह से हुआ था. ग्रामीणों की माने तो अब तक इस पेड़ से टकराकर दर्जनों हद से हो चुके हैं. पेड़ सड़क पर है जिसके कारण आये दिन मंझौल की तरफ से गढ़पुरा आने के क्रम में या फिर नहीं दिखता है और आगे से किसी गाड़ी के आने पर इस तरह के हाथ से हो रहे हैं. ग्रामीण लक्ष्मण सहनी, पूर्व मुखिया अमरेंद्र कुमार हिमांशु, जामुन राम समय दर्जनों लोगों ने वन विभाग से इस पेड़ को अविलंब हटवाने की मांग की है. जिससे बेवजह हो रहे सड़क हादसे पर रोक लग सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version