14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को छोड़कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

गढ़पुरा-मंझौल पथ के गढ़बरकुरबा गांव के पलटन शर्मा के घर के समीप बोलेरो और स्कूटी के आमने-सामने टक्कर से स्कूटी सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

गढ़पुरा.

गढ़पुरा-मंझौल पथ के गढ़बरकुरबा गांव के पलटन शर्मा के घर के समीप बोलेरो और स्कूटी के आमने-सामने टक्कर से स्कूटी सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान गढ़पुरा वार्ड 12 निवासी अमरनाथ सहनी के लगभग 21 वर्षीय छोटा पुत्र ज्योतिष कुमार के रूप में की गयी है. घटना शनिवार सुबह करीब नौ बजे की है. घटना के संबंध में मृतक के पिता अमरनाथ सहनी ने बताया कि मेरा छोटा पुत्र दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किया करता था. घर आया ही था कि बगल के बल्लू सहनी के द्वारा अपने पुत्री को मंझौल इंटर के परीक्षा केंद्र छोड़ने के लिए कहा था. उसी को मंझौल छोड़कर लौट रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित बोलेरो ने मेरे पुत्र को सामने से ठोकर मार दिया. बताया गया की बोलेरो इतना अधिक तेज था कि मेरे पुत्र को धक्का मारने के बाद बगल की एक मंदिर में जा टकराया जिससे वह मंदिर भी ध्वस्त हो गया. घटना की जानकारी पाकर सैकड़ों के संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंचकर बोलेरो चालक को गिरफ्तार करने एवं मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे. स्थानीय लोगों के पहल पर लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत किया गया. इसके उपरांत गढ़पुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.घटना के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम : घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के पिता अमरनाथ सहनी एवं आंगनबाड़ी सेविका माता सतगुरु प्यारी ने अपने चार पुत्र में सबसे छोटे पुत्र ज्योतिष को सड़क हादसे में खोने के बाद दहाड़ मारकर रो रहे थे. माता-पिता एवं परिजनों के चीख पुकार से आसपास का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया था. जवान बेटे को अनायास खोने का दर्द माता पिता के चेहरे पर साफ दिख रहा था. मौके पर मौजूद सभी के मुंह से यहीं निकल रहा था कि काश ज्योतिष अगर हेलमेट पहने होता तो आज उसकी जान नहीं जाती, क्योंकि हादसे में ज्योतिष का चेहरे पर ही जख्म का निशान था जबकि उसके बॉडी में और कहीं खरोंच भी नहीं था. इधर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया एवं बोलेरो को जब्त कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें