करेंट से युवक की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह एक युवक की करेंट से मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 10:35 PM

बरौनी.

फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह एक युवक की करेंट से मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक युवक की पहचान नगर परिषद बरौनी वार्ड नंबर 19 फुलवड़िया निवासी ज्वेलर्स दुकानदार अशोक साह के लगभग 34 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह मृतक युवक मोटर स्टार्ट करने गया और देखा कि मोटर के पास पानी जमा है. पानी निकालने के दौरान मोटर तक पहुंच विद्युत प्रवाहित तार को हटाने के क्रम में वह विद्युत स्पर्शाघात का शिकार हो गया और बेहोशी की हालत में गिर गया. घटना को देख परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अमर दो भाई था और शादीशुदा था. मृतक अपने पीछे पत्नी और एक 13 वर्षीय लड़का छोड़ गया है. मृतक अपने पिता के साथ ज्वेलर्स का व्यवसाय करता था और फुलवड़िया आलू चट्टी में उसका दुकान था. वहीं जानकारों के मुताबिक मृतक के परिजन ने पोस्टमार्टम नहीं कराया. फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह ने कहा घटना की जानकारी मिली है मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं घटना की जानकारी उपरांत बरौनी के ज्वेलर्स दुकानदार ने अपनी दुकान बंद रखी.

भगवानपुर में चल रहे अवैध निजी क्लीनिक में प्रशासन का चला डंडा, दो क्लिनिक को किया सील :

भगवानपुर

. प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित भूषण मेडिकल परिसर में संचालित अवैध निजी क्लिनिक सहित दहिया गांव स्थित गणपति नर्सिंग होम पर तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी. जिससे अवैध रूप से चल रहे निजी क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया. वहीं देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी. इस दौरान सबसे पहले भूषण मेडिकल परिसर में अवैध रूप से संचालित निजी क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड लैब में प्रसाशन द्वारा छापेमारी की गयी, जहां एपेंडिक्स पीड़ित ऑपरेशन किये गये एक मरीज पाया गया. लेकिन मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था भी नहीं पाया गया, वहीं चिकित्सक भी अनुपस्थित पाए गए. जिसको लेकर एसडीएम राकेश कुमार आग बबूले हो गये. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से संचालित निजी क्लिनिक, एक कमरे में बंद अल्ट्रासाउंड मशीन सहित भूषण मेडिकल को तत्काल सील कर दिया गया है. वहीं दहिया गांव स्थित गणपति नर्सिंग होम को भी तत्काल सील कर आवश्यक कागजात की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों भगवानपुर बाजार स्थित भूषण मेडिकल परिसर में संचालित निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान एक जच्चा बच्चा का मौत होने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर टीम गठित कर अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिकों में छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि इसके दौरान दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. सिविल सर्जन के जांचोपरांत आवश्यक करवाई की जाएगी. इस छापेमारी अभियान में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज कुमार, सीओ रानू कुमार, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर के साथ थानाध्यक्ष पवन कुमार, एएसआइ अभिषेक रंजन सहित दर्जनों पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version