22.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बूढ़ी गंडक नदी में महिला और खनुआं नाला में डबने से युवक की गयी जान

Begusarai News : रहुआ पंचायत के दो अलग-अलग जलधाराओं में एक महिला और एक पुरुष की डूब जाने से मौत हो जाने की खबर से क्षेत्र में खलबली मच गई.

साहेबपुरकमाल. रहुआ पंचायत के दो अलग-अलग जलधाराओं में एक महिला और एक पुरुष की डूब जाने से मौत हो जाने की खबर से क्षेत्र में खलबली मच गई. घटना के बाद महिला का शव को बरामद कर लिया गया जबकि पुरुष का शव की खोजबीन जारी है. बताया जाता है कि रहुआ पंचायत के कीर्तिटोल आहोक घाट के समीप खनुआं नाला में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी पहचान रहुआ वार्ड 7 निवासी मेदो सहनी का करीब 48 वर्षीय पुत्र वुधो सहनी के रूप में हुई है. गोताखोर द्वारा शव की खोजबीन शुरू कर दी गई है. ग्रामीणों के अनुसार रहुआ और कीर्तिटोल आहोक घाट के बीच खनुआ नाला में अत्यधिक पानी भर जाने पर उक्त नाला में बनी कच्ची सड़क पानी में बह गया. इस कारण आवागमन ठप हो गया है. रहुआ निवासी मेदो सहनी रविवार को गंडक नदी में जलकर पर जा रहा था. खनुआं नाला में बनी सड़क टूटी रहने की वजह से वह पैदल ही जलधारा पार करने लगा और ज्योंहि बीच में पहुंचा की तेज धार की चपेट में आ गया और जलधारा में बह गया. डूबने की खबर मिली परिजन और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर शव की खोजबीन शुरू कर दिया, परंतु तेज धार की वजह से खोजबीन में काफी मुश्किल मुश्किल हो रहा है. सूचना मिलने पर थाना की पुलिस भी वहां पहुंच गई और शव की खोजबीन में जुट गई.जबकि घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.वहीं दूसरी घटना में रहुआ पंचायत के ही कीर्तिटोल आहोक घाट निवासी बिपिन यादव की 34 वर्षीय पत्नी मंजू देवी की बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूब जाने से मौत हो गई. घटना के बाद शव बरामद होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें