गंगा नदी में स्नान के क्रम में गहरे पानी में युवक डूबा, खोजबीन जारी
तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेघड़ा अयोध्या गंगाघाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से एक युवक के डुब जाने का मामला प्रकाश में आया है.
तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेघड़ा अयोध्या गंगाघाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से एक युवक के डुब जाने का मामला प्रकाश में आया है. गंगा नदी में डुबने वाले युवक की अधार कार्ड के अनुसार पहचान समस्तीपुर थाना दलसिंहसराय चकबहाउददीन पोस्ट ऑफिस क्षेत्र पाॅड पछियारीटोला गांव के वार्ड 05 निवासी दिनेश महतो के लगभग 22वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्रामीण के दाह-संस्कार में ग्रामीण के साथ अयोध्या गंगा घाट पहुंचा इसी क्रम में युवक अपने पांच छह दोदोस्तो के साथ साथ स्नान करने चला गया. इधर सभी युवक को डूबता देख स्थानीय गोताखोर ने पांच युवक को बचा लिया लेकिन अभिषेक को बचा नहीं सके और वह गहरे पानी में चला गया. चुंकि ग्रामीण दाह संस्कार में लगे थे इसलिए लोगों को इसका अभाव नहीं हो सका और बड़ा हादसा हो गया. घटना रविवार शाम लगभग चार बजे की है. वहीं स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम डुबे हुये युवकशकी खोजबीन में जुटी है लेकिन उसका कुछ भी सुराग नहीं मिल सका है. समाचार प्रेषण तक एसडीआरएफ टीम खोजबीन में लगी थी लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है. वहीं इस घटना से डुबे हुए युवक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. युवक की बरामदगी को लेकर तेघड़ा अयोध्या गंगाघाट पर मायूस परिजन बैठे हैं. साथ ही स्थानीय लोग अयोध्या गंगाघाट पर गंगा दशहरा के दिन गंगाघाट पर आने वाले श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था को खानापूर्ति मात्र नाकाफी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है