Loading election data...

अपराधियों ने युवक का किया अपहरण, एक घंटे में पुलिस ने कराया मुक्त, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के साहेबपुरकमाल पश्चिम पँचायत के नवटोलिया वार्ड 11 निवासी रंजीत यादव के पुत्र रणवीर यादव को कुछ बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े एन एच 31 पर अपहरण कर लिया और बेरहमी से पिटाई कर मकई के खेत में बंधक बनाकर रखा. सूचना मिलते ही थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब एक घंटा के अंदर युवक को बंधक से मुक्त करा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:49 PM

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के साहेबपुरकमाल पश्चिम पँचायत के नवटोलिया वार्ड 11 निवासी रंजीत यादव के पुत्र रणवीर यादव को कुछ बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े एन एच 31 पर अपहरण कर लिया और बेरहमी से पिटाई कर मकई के खेत में बंधक बनाकर रखा. सूचना मिलते ही थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब एक घंटा के अंदर युवक को बंधक से मुक्त करा लिया.जबकि अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए. बंधक से मुक्त होने पर पीड़ित रणवीर यादव ने थाना में आवेदन देकर विंद टोली गाँव के 11 लोगों को नामजद करते हुए अपहरण कर मारपीट करने और मोबाइल, नगदी आदि सामान छीन लेने का आरोप लगाया है.थाना प्रभारी मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दिया है.पीड़ित युवक ने बताया कि वह रविवार को दिन में करीब 10 बजे बोलबम पेट्रोल पंप के समीप वासिंग सर्विस सेंटर पर वाईक की धुलाई करवा रहा था.इसी बीच 11 की संख्या में बदमाश मुझे घेर कर कब्जे में ले लिया और गाली गलौज करने लगे इससे पहले की हम कुछ समझ पाते बदमाशों ने घसीटते हुए मुझे एन एच किनारे गरैया बहियार ले गया जहाँ खेत में बेरहमी से पिटाई करते हुए मोबाइल, नगदी और सोना का चेन ले लिया.कुछ देर वहाँ रखने के बाद कुरहा होते हुए बिंदटोली गांव की ओर ले गया और वहां मकई की खेत मे बंधक बनाकर रख कर सभी आस पास निगरानी में लग गया.जब घटना की सूचना मेरे परिवार वालों को हुई तो परिजन और गाँव के दर्जनों लोग खोजबीन में लग गए साथ ही इसकी सूचना थाना को भी दिए.घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों के द्वारा बताए गए रूट से विंद टोली गांव के समीप मकई खेत में पहुँचकर बंधक से मुक्त कराया.बंधक से मुक्त हुए युवक का मोबाईल भी अपहरणकर्ता के कब्जे में ही है.पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज कर दिया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version