सिंघौल में टिकोला तोड़ने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दो झुलसे

बेगूसराय जिले में हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गयेए जिनमें सक एक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 5:41 PM
an image

बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के लडुआरा गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गये. दोनों घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि लडुआरा निवासी महबूब आलम, मो नेमत एवं पचंबा निवासी बादल महतो बालू डीपो में काम करते हैं. वहीं पर बादल के आम का पेड़ है, जिसके नीचे तीनों युवक बैठे हुए थे. पेड़ के ऊपर से 33 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. आम का टिकोला तोड़ने के दौरान कच्चा बांस सट जाने से महबूब आलम उसकी चपेट में आ गया. उसे बचाने के दौरान मो नेमत एवं बादल महतो भी झुलस गये. महफूज आलम के पुत्र महबूब आलम (22) गंभीर से झुलस कर बेहोश हो गया. आसपास के लोगों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में झुलसे मो नेमत व बादल महतो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बादल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version