बाइक से घर लाैट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, गयी जान
बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच-31 स्थित देवना मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक बार फिर अनियंत्रित वाहन की तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला.जब एक अज्ञात ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए भाग निकला.
बीहट. बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच-31 स्थित देवना मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक बार फिर अनियंत्रित वाहन की तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला.जब एक अज्ञात ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए भाग निकला.इस हृदयविदारक घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.मृतक की पहचान खगड़िया जिला के परबत्ता थाना अंतर्गत डुमरिया खुर्द निवासी स्व महेन्द्र झा के 46 वर्षीय पुत्र व एचपीसीएल में सिक्युरिटी विभाग में कार्यरत नवीन कुमार के रूप में की गई.फिलवक्त एचपीसीएल से ड्युटी करके अपने बाइक बीआर09एबी/3122 से प्रतिदिन की तरह आज भी सुबह बेगूसराय हर्रख वार्ड-13 स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गये. मामले की सूचना मिलते ही बरौनी रिफाइनरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. घटना के संबंध में मृत नवीन कुमार के पुत्र शुभम कुमार ने रोते हुए बताया कि पापा ने सुबह 5:35 में फोन करके कहा चाय बनाकर रखो, आ रहा हूं.इसके बाद साढे छह बजे किसी ने उनकी मोबाइल से इस दुखद हादसे की जानकारी दी.मुझे क्या पता था कि वह पापा की आखिरी काॅल होगी,यह कहते फफक कर रोने लगता है. मृतक के चचेरे भाई मंकेश्वर झा ने बताया कि वर्ष 2012 के अप्रैल महीने में सेना की नौकरी से रिटायर हुए थे और करीब चार साल से पपरौर स्थित एचपीसीएल में सिक्यूरिटी विभाग में कार्यरत थे.अपने पीछे पत्नी और एक बेटा-बेटी को अपने पीछे छोड़ गये.बरौनी रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को उनका शव सौंप दिया गया.वहीं घटना को लेकर मृतक के पुत्र शुभम कुमार द्वारा अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध थाना कांड संख्या 62/24 के तहत अनियंत्रित गति और लापरवाही के साथ वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है