भगवानपुर में युवक को गोली मारकर किया घायल, इलाके में दहशत

थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया बहियार में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:31 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया बहियार में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं इसकी सूचना मिलते ही जख्मी युवक के परिजनों कोहराम मच गया. जख्मी युवक की पहचान मखबा गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के करीब 23 वर्षीय पुत्र राकेश रौशन के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को देर संध्या दहिया गांव स्थित कमलापथ से मखबा जाने वाली पथ पर दहिया बहियार में अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. जिसके बाद जख्मी युवक को उठा कर बेगूसराय स्थित किसी निजी क्लिनिक में ले जाया गया, तत्पश्चात युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा पटना रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि राकेश रौशन के जांघ में एक गोली लगी है. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए. उन्होंने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जख्मी युवक पटना में इलाजरत है. उक्त घटना से जख्मी युवक की मां सविता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. जख्मी युवक दो भाई में छोटा भाई था. वह गांव में ही रहकर कृषक कार्य में अपने पिता का सहयोग करता था. घटना के संबंध में डरे सहमे परिजनों द्वारा कुछ बोलने से परहेज किया जा रहा है. इस घटना से मखबा गांव सहित दहिया गांव के लोग भी दहशत में हैं. वहीं इस घटना को लेकर दबी जुवान लोगों का कहना है कि दहिया भगवानपुर बहियार में अवैध शराब संबंधित असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा होता है. कुछ लोग इस घटना को भी अवैध शराब संबंधित मामले से भी जोड़ते हैं. वैसे पीड़ित पक्ष द्वारा कुछ भी बोलने से परहेज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version