17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुआ के घर जाने के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली, प्राथमिकी दर्ज

मंगलवार की रात बरौनी थाना क्षेत्र में गोली लगने से घायल बीहट गुरदासपुर टोला, वार्ड-27 निवासी मनोज कुमार सिंह उर्फ महंत के 21 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के फर्द बयान पर बरौनी थाना कांड संख्या-166/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

बीहट. मंगलवार की रात बरौनी थाना क्षेत्र में गोली लगने से घायल बीहट गुरदासपुर टोला, वार्ड-27 निवासी मनोज कुमार सिंह उर्फ महंत के 21 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के फर्द बयान पर बरौनी थाना कांड संख्या-166/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उसने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की रात अपने बाइक बीआर09एइ/0589 से घर से निकलकर वीरपुर में रहने वाली फुआ के यहां जा रहा था. उसी क्रम में अवध-तिरहूत सड़क पर असुरारी स्थित हाइ स्कूल के समीप गुमटी पर रूक कर गुटखा खाने लगा. इतने में अपाची मोटरसाइकिल पर सवार बीहट खेमकरणपुर के पवन कुमार, चुनचुन कुमार और सुमन कुमार तथा बुलेट पर सवार बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी रवि कुमार व अन्य दो अज्ञात व्यक्ति वहां आये. उनमें से सुमन कुमार मुझे बुलाया और पुलिस की मुखबिरी कर जेल भेजवाने की बात कहते हुए जान से मारने की नीयत से पिस्तौल निकालकर मुझ पर फायर कर दिया जो बांह में लग गयी. जिससे घायल होकर वहीं गिर पड़ा.गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तब चुनचुन कुमार दो गोली हवाई फायर करते हुए अपने लोगों के साथ हरपुर की ओर भाग निकले. विदित हो कि घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 भाष्कर रंजन, बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार और अपर थानाध्यक्ष बालकृष्ण अत्रि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अंशु कुमार को बरौनी पीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं पुलिस की टीम इलाके में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस ने दावा किया है कि शीघ्र ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें