24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम के पेड़ में 33 हजार वोल्ट के तार से आया करेंट, फल तोड़ने गये युवक की गयी जान

तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा एक पंचायत के वार्ड 02 में विद्युत स्पर्शाघात के कारण एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा एक पंचायत के वार्ड 02 में विद्युत स्पर्शाघात के कारण एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान रंजीत कुमार राय के 28 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार उर्फ राजा के रूप में की गयी. ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 07 बजे मृतक युवक अपनी मां के साथ गौरा एक पंचायत स्थित अपने आम गाछी में आम तोड़ने के लिये गया था. किसी को अंदाजा नहीं था की इस आमगाछी के उपर से 33 हजार विद्युत तार गुजरा है और वह तार एक आमगाछी के स्पर्श में था. इसी क्रम में मृतक युवक उस विद्युत प्रवाहित आमगाछ स्पर्श में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक की मां चिखने चिल्लाने लगी. जिसके बाद स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हुये और घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस की दी गयी. घटना की सूचना पर तेघड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाई में बड़ा था. मृतक का परिवार साधारण किसान है और युवक टेंपो चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था. मृतक अपने पीछे दो छोटी लड़की एक छोटा लड़का एवं पत्नी को छोड़ गया. मृतक परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं ग्रामीणों ने कहा बिजली विभाग से मृतक परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. इस घटना को स्थानीय लोगों ने दुखद बताते हुए इलाके में बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें