तेज रफ्तार दूध टैंकर से कुचलकर साइकिल सवार युवक की मौत, एनएच-31 जाम

मंगलवार की दोपहर भी एनएच-31 पर तेज रफ्तार से आ रहे दूध टैंकर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:55 PM

बेगूसराय. मंगलवार की दोपहर भी एनएच-31 पर तेज रफ्तार से आ रहे दूध टैंकर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के समीप की है. मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव निवासी राजा राम महतो के पुत्र रतन कुमार (25) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है तथा आक्रोशित लोग घटनास्थल के समीप एनएच-31 को जाम कर मुआवजा की मांग की. धक्का मारने वाले दूध टैंकर को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया तथा चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि रतन ने बेगूसराय बाजार में चाय की दुकान खोली थी. आज दोपहर में वह साइकिल से दुकान का सभी सामान लेकर जा रहा था. इसी दौरान कपस्या चौक के समीप बरौनी की ओर से आ रहे दूध टैंकर ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद दूध टैंकर चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैफिक अधिक रहने के कारण स्थानीय लोगों ने गाड़ी को चालक समेत पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गयी. फिलहाल नगर थाना की पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version