अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक मौत, घर में छाया मातम

गढ़पुरा मंझौल मुख्य पथ के शिवांगी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 10:22 PM

गढ़पुरा.

गढ़पुरा मंझौल मुख्य पथ के शिवांगी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही पंचायत के रक्सी वार्ड एक निवासी चंडी लाल यादव का 22 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतक के पिता चंडी लाल यादव ने बताया कि बुधवार शाम को घरेलू सामान लाने के लिए साइकिल से गढ़पुरा बाजार गया था. इस बीच लौटने के क्रम में रात करीब साढ़े सात बजे शिवांगी पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घर से महज दो किलोमीटर की दूरी पर घटना होने के उपरांत आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे एवं उसकी पहचान कर हमको जानकारी दिया. आनन फानन में हमलोगों ने कुछ लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा ले गये. नवीन का सिर बुरी तरह से फटा हुआ था. इस वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया. इलाज में जाने के दौरान रास्ते में ही घायल नवीन ने दम तोड़ दिया. उसके बाद उसके शव को वापस गांव लाया गया. नवीन का शव उसके घर पहुंचते ही परिवार के लोगों की चीख पुकार से मोहल्ले का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. बताया गया कि मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था. बताया गया कि नवीन का अभी शादी भी नहीं हुआ था. घटना के बाद मृतक की मां भगनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की जानकारी पाकर गढ़पुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक इमरान खान एवं सुबोध कुमार दल बल के साथ रक्सी गांव पहुंचकर कागजी प्रक्रिया बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना की सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, महेश्वर यादव समेत दर्जनों लोग मृतक के घर पहुंच कर परिवार के लोगों को सांत्वना दे रहे थे, लेकिन अनायास हुए नवीन की मौत से परिवार के लोग काफी टूट चुके थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version