बाया नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत

बाया नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से युवक की डुबने से मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान बरौनी एक पंचायत वार्ड छह निवासी पंकज सिंह राधे राधे मुखिया का भतीजा राजीव कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:35 PM
an image

तेघड़ा. बाया नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से युवक की डुबने से मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान बरौनी एक पंचायत वार्ड छह निवासी पंकज सिंह राधे राधे मुखिया का भतीजा राजीव कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रविवार को दिन में केलाबारी ठकुरबारी बांध के पास डेरा पर मवेशी को चारा देनें के लिए गया था. चुकि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है तो बाया नदी में भी पानी बढ़ने का असर देखा जा रहा है. मवेशी को खाना देकर युवक दोपहर में डेरा के पास ही स्थित बाया नदी में स्नान करने चला गया और गहरे पानी में डुब गया. सुनसान इलाका में एक महिला बकरी चरा रही थी. उसी ने युवक को डुबन देख लिया और खूब चिल्लायी, लेकिन कोई नहीं था महिला की आवाज सुनने बाला महिला ने मृतक परिजन को घर जाकर सूचना दिया. जिसके बाद शाम को काफी खोजबीन के बाद युवक का बाया नदी से शव बरामद किया गया. वहीं घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद तेघड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. और तेघड़ा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version