स्नान के दौरान गंगा नदी में डृबने से युवक की मौत, मुंडन संस्कार की खुशी मातम में बदली

छर्रापट्टी मुंगेर घाट मुंडन संस्कार में शामिल होने घाट पर पहुंचे एक युवक नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:38 PM

साहेबपुरकमाल. छर्रापट्टी मुंगेर घाट मुंडन संस्कार में शामिल होने घाट पर पहुंचे एक युवक नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया. लापता युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी वार्ड संख्या 9 निवासी मुकेश कुमार पटेल के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.जबकि मुंडन संस्कार की खुशी मातम में बदल गया. बताया जाता है कि लापता युवक शुक्रवार को अपने पड़ोसी सुबोध महतो के बच्चों के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिये छर्रापट्टी मुंगेर घाट पहुंचा था . जहाँ युवक अन्य लोगों के साथ स्नान करने के लिये गंगा नदी में प्रवेश किया. नदी के जलस्तर की गहराई का अंदाजा नहीं रहने के कारण युवक किनारे से नदी में थोड़ा अंदर बढ़ा ही था कि अचानक से युवक का पैर फिसला और गहरा पानी में डूब गया. हालांकि नदी में स्नान कर रहे अन्य लोग युवक को बचाने के उद्देश्य से पानी में डुबकी लगाकर खोजने का प्रयास किया परंतु युवक नहीं मिल पाया. जिसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दिया. जिसके बाद अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने स्थानीय गोताखोर की टीम को भेजकर युवक का खोजबीन करने का प्रयास किया गया. परंतु गोताखोर की की टीम देर शाम तक युवक को खोज पाने में सफल नहीं हो सकी.ग्रामीणों ने बताया कि लापता युवक चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा और अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था युवक हाल ही में इंटर की परीक्षा पास कर आगे की पढ़ाई के लिये किसी कालेज में नामांकन दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version