गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत में सोमवार की दोपहर गंगा स्नान के दौरान पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 10:15 PM

बछवाड़ा.

थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत में सोमवार की दोपहर गंगा स्नान के दौरान पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान रानी तीन पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी झीमन यादव के लगभग 30 वर्षीय पुत्र सुनील यादव के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि उक्त मृतक युवक गंगा नदी पार कर मवेशी का चारा ला कर घर में रख दिया और फिर कुछ खेत में ही भूल जाने के कारण वापस गंगा पार कर खेत चला गया. वापस लौटने के दौरान स्नान करने के ख्याल से तैरकर गंगा नदी पार कर रहा था. इसी बीच पानी में डूबने लगा, जब तक गंगा के किनारे स्नान कर रहे लोग बचाने के लिए पहुंचते तब तक उक्त युवक की पानी में डूबकर मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था. मृतक युवक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गये हैं. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया.

आर्म्स एक्ट मामले के एक आरोपित गिरफतार, भेजा जेल : बछवाड़ा.

थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के समसीपुर गांव में रविवार की रात छापेमारी कर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि दादुपुर पंचायत के समसीपुर दियारा निवासी भगेरन राय का पुत्र अरविंद राय को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी बछवाड़ा थाना का नामजद आरोपित है. उस पर हत्या करने का प्रयास व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version