गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत
थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित झमटिया धाम गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान शुक्रवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित झमटिया धाम गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान शुक्रवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजनों को देखकर आसपास के लोग जमा हो गये और युवक को पानी से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा लाया. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के घटहो थाना स्थित बहादुरपुर आरमौली निवासी राम बहादुर राय का 21 वर्षीय पुत्र सरोज राय के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार को झमटिया गंगा घाट पर हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसी दौरान युवक अपने बाइक पर माता पिता को लेकर आया और गंगा स्नान के लिए गंगा नदी में प्रवेश किया, लेकिन कुछ ही देर में उक्त युवक के माता पिता चिखने चिल्लाने लगे, जिसे देखकर गंगा स्नान करने पहुंचे लोगों की भीड़ लग गयी. पुछे जाने पर बताया कि मेरा पुत्र गंगा स्नान करते करते कहीं मिल नहीं रहा है. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा खोजबीन कर युवक को पानी से बाहर निकाला गया. मौत की सूचना पर पहुंचे पंचायत के ग्राम प्रधान गुड्डु राय ने बताया कि उक्त युवक मेरा चचेरा भाई था. घर पर आज गृह निर्माण होना था.जिसको लेकर उक्त युवक अपने माता अहिल्या देवी पिता राम बहादुर राय को लेकर बाइक से गंगा स्नान कराने लाया था. गंगा स्नान के दौरान उक्त युवक की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि उक्त युवक चार भाई में तीसरे नम्बर पर था. विगत छह वर्ष पूर्व उक्त युवक की शादी हुई थी लेकिन बच्चे नहीं थे. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है