गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से युवक की मौत
रविवार की सुबह गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में गहरे खायी में लुढ़क जाने से एक युवक की डूब जाने से मौत हो गयी.
साहेबपुरकमाल. रविवार की सुबह गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में गहरे खायी में लुढ़क जाने से एक युवक की डूब जाने से मौत हो गयी. उसकी पहचान बाबुराही गांव के वार्ड 04 निवासी विद्यानंद यादव के 18 वर्षीय पुत्र लाभ कुमार के रूप में हुई है. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजन के चीख पुकार से घाट पर माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ ने गोताखोर को भेज दिया. जिसने करीब एक घंटे के अंदर शव को बरामद कर लिया. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार गंगा दशहरा के अवसर पर लाभ कुमार अपने तीन चार साथी के साथ रविवार की सुबह फुलमलिक गांव के सामने टाटा चिमनी के समीप गंगा की उप धार में गंगा स्नान करने गया. उक्त घाट पर और भी कई लोग स्नान कर रहे थे. चारो युवक एक साथ गंगा में स्नान कर रहा तभी लाभ कुमार अनियंत्रित होकर अचानक गहरे खायी में चल गया. जिस कारण वह डूबने लगा. साथी को डूबते देख अन्य साथियों ने उसे बचाने का कोशिश किया, परंतु उसे डूबने से नहीं बचा पाया. युवक के डूबने की खबर से घाट पर खलबलिमच गया और कई श्रद्धालु बिना स्नान किये ही घाट से वापस होकर दूसरे घाट पहुँचकर गंगा स्नान किया. बताया जाता है कि मृतक दो भाई और दो बहन में सबसे बड़ा था और पढ़ने में काफी मेहनती था. इंटर का छात्र था. होनहार पुत्र की मौत से पूरा परिवार में चीख-पुकार मची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है