कार व ट्रक की टक्कर में युवक की मौत, दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त
थाना क्षेत्र के पहसारा-बखरी पथ के पहसारा पंचायत के चमरडीहा में मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी
नावकोठी. थाना क्षेत्र के पहसारा-बखरी पथ के पहसारा पंचायत के चमरडीहा में मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. उक्त युवक की पहचान सिंघौल थाने के उलाव निवासी राजकुमार शर्मा का 28 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शर्मा के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध मृतक के पिता राजकुमार शर्मा ने बताया कि सोनू की पत्नी अन्नु कुमारी अपने दोनों पुत्र पीयूष और आयुष के साथ बखरी स्थित मायके गयी हुई थी. रात में सोनू अपने स्वीफ्ट डिजायर कार से पत्नी और बच्चों को लाने के लिए बखरी जा रहा था. इसी दौरान नावकोठी थाना क्षेत्र के चमरडीहा के समीप बखरी की ओर से आ रहे ट्रक ने उसकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के लिए सोनू ने गाड़ी नीचे उतरने का प्रयास लेकिन बच नहीं सका. घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक के पिता ने बताया कि घर से निकलते समय सोनू को कहा था कि पहुंचते ही फोन करना. काफी देर हो जाने के बाद फोन नहीं आया तो उसको फोन किया. फोन रिसीव नहीं हुआ, फिर थोड़ी देर बाद फोन किया तो नावकोठी थाना की पुलिस ने फोन उठाया, इसके बाद घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया घटना की सूचना मिलते ही बखरी एसडीपीओ कुन्दन कुमार, पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार, थानाध्यक्ष नावकोठी दिनेश कुमार,सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके स्वीफ्ट कार से सोनू को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और स्विफ्ट डिजायर को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि ट्रक चालक भाग निकला.