18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप

तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत विवाहित युवक की ससुराल में संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर तेघड़ा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत विवाहित युवक की ससुराल में संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर तेघड़ा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक की पहचान तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत आलापुर निवासी विनोद पासवान का लगभग 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार प्रिंस के रूप में हुई है. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत के विसौआ गांव के वार्ड 09 की 25 अप्रैल गुरूवार सुबह 09 बजे के बाद की है. घटना के संबंध में बताया जाता है मृतक के परिजन और तेघड़ा थाना पुलिस को सुसराल वालों ने सूचना दी गयी कि युवक ने आत्महत्या कर लिया. सूचना उपरांत मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और सभी आनन फानन में मृतक के ससुराल रातगांव पंचायत विसौआ गांव के वार्ड 09 पहुंचे जहां परिजन ने प्रिंस को मृत अवस्था में पाया. मृतक परिजन ने कहा आज सुबह 09 बजे परिजन का मृतक से मोबाइल पर बात हुआ था. वहीं मृतक के परिजन ने ससुराल पक्ष पर युवक के हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. लड़के का जबरदस्ती पकड़ौआ विवाह किया गया था, जिससे लड़का खुश नहीं था. जबकि मृतक की पत्नी ने कहा प्रेम प्रसंग में दोनों ने शादी की थी. वहीं मृतक के परिजन ने ससुराल पक्ष पर युवक के हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. वहीं जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी के आलावे ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार थे. वहीं तेघड़ा थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पूरे मामले की छानबीन के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक आत्महत्या कि या उसकी हत्या की गयी. वहीं अपर थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार ने कहा कि उक्त मामले में अभी तक पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें