रंगदारी नहीं देने पर मारपीट में युवक घायल, दो के खिलाफ केस दर्ज

थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो ओझाटोल गांव में रंगदारी मांगने को लेकर हुए मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:56 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो ओझाटोल गांव में रंगदारी मांगने को लेकर हुए मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया. मारपीट को लेकर गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो ओझाटोल गांव निवासी स्व योगेन्द्र झा का पुत्र शशि शंकर झा ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर दो लोगों के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि शनिवार को केला बगान में मजदुर से काम करवा रहे थे. उसी समय सूरो आलमपुर निवासी राम कुमार महतो का पुत्र राजा कुमार व स्व ब्रह्मदेव महतो का पुत्र राम कुमार महतो पहुंचा और मजदूर के हाथों से कुदाल छीनकर केला के पेड़ को काटने लगा. जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो उक्त दोनों ने हमसे पांच लाख रूपया रंगदारी दो या फिर यहां से घर व खेत छोड़कर भाग जाओ, जिसके बाद हम अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, जिसे देख कर उक्त दोनों आग बबूला हो गया और राजा कुमार ने अपने कमर से पिस्तौल निकालते हुए जान मारने की नियत से सर पर प्रहार किया. जिस कारण हम घायल होकर जमीन पर गिर गये. इतने में हमारे गले से सोने का चैन छीन लिया.लोगो को जुटते देख उक्त दोनों धमकी देते हुए कहा कि अगर हम पर केश हुआ तो तुम्हारे पुरे परिवार को समाप्त कर जमीन और घर दोनों को कब्जा कर लेगे. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए प्रशासन से गुहार लगाया कि उक्त व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है, कभी भी हमलोगों के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकता है.मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि मारपीट मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version