Loading election data...

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव निवासी सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:24 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव निवासी सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद बुधवार की देर शाम युवक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया. शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. परिजनों के चीख और चीत्कार से देखने वाले लोगों का दिल दहल गया. सभी लोग नम् आंखों से परिजनों को देख रहे थे. बताते चलें कि चिरंजीवीपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी अनिल पासवान का लगभग 15 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार व नगीना पासवान का लगभग 20 वर्षीय पुत्र कुन्दन कुमार दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर विगत शनिवार को अपने रिलेटिव से मिलकर लौट रहा था. समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड़ बल्लोचक के समीप एसएच 88 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनो घायल युवक को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉ ने कुन्दन कुमार को मृतक घोषित कर दिया था. वही एक अन्य घायल सौरभ कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. उक्त युवक की मौत पटना के एक निजी अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान हो गया. स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि के मदद से उक्त युवक के शव को अस्पताल से उसके पैतृक आवास लाया गया. वही गुरुवार को परिजनों ने युवक के शव को लेकर दलसिंहसराय थाना कि पुलिस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चालक समेत सवार दोनों मृतक आपस में चाचा और भतीजे थे. घटना की सूचना के बाद पंचायत के मुखिया प्रभात कुमार,पुर्व प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए परिजनों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाई में बड़ा भाई था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version