बेगूसराय से अपहृत युवक बांका में बरामद, पांच अपहर्ता गिरफ्तार
बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र से अपहृत युवक को बांका के चांदन से बरामद कर लिया गया है. मौके से स्कॉर्पियो सवार पांच अपहर्ताओं को पुलिस टीम ने गिरफ्तार भी कर लिया.
संवाददाता, बेगूसराय/चांदन (बांका) बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र से अपहृत युवक को बांका के चांदन से बरामद कर लिया गया है. मौके से स्कॉर्पियो सवार पांच अपहर्ताओं को पुलिस टीम ने गिरफ्तार भी कर लिया. बरामद युवक की पहचान मुकेश कुमार ग्राम, मालती थाना फुलवरिया, जिला बेगूसराय बताया गया है. गिरफ्तार अपहर्ताओं में फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी प्रभाकर कुमार उर्फ रुनझुन, अमर कुमार उर्फ लम्बू, कृष्ण कुमार ऊर्फ सोनू तथा फुलवरिया थाना क्षेत्र के ही सोमरहा बगराहाडीह निवासी निशांत कुमार उर्फ निशु व अनुराग कुमार उर्फ मुन्ना शामिल हैं. इस कार्रवाई में चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार दल-बल के साथ शामिल थे. अपहृत युवक की बरामदगी व अपहर्ताओं की गिरफ्तारी की सूचना पर फुलवरिया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह दल-बल के साथ चांदन पहुंचे. बरामद युवक व गिरफ्तार अपहर्ताओं से पूछताछ के बाद पुलिस टीम उसे अपने साथ बेगूसराय ले गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी मुकेश कुमार शुक्रवार की शाम अपने घर से बरौनी स्थित सुधा दूध फैक्ट्री में काम करने जा रहा था. यहां पूर्व से घात लगाये स्कार्पियो सवार पांच अपहर्ताओं ने उसे अगवा कर लिया. जान से मारने की नियत से उसे मुंगेर के संग्रामपुर के रास्ते झारखंड ले जाया जा रहा था. युवक के अपहरण की जानकारी मिलते ही फुलवरिया पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस अनुसंधान में स्कार्पियो वाहन का निबंधन संख्या और स्कार्पियो वाहन के मालिक के मोबाइल लोकेशन का ट्रेस करने पर अपहरणकर्ताओं के मुंगेर जिला के संग्रामपुर के रास्ते देवघर की तरफ जाने की जानकारी मिली. सूचना के सत्यापन में चांदन थानाध्यक्ष ने सीमा क्षेत्र पर चेकिंग अभियान चलाते हुए सभी बॉर्डर को सील कर दिया. चांदन नदी पुल से उक्त स्कॉर्पियो की सूचना मिलते ही चांदन थाना गेट पर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. अपहृत युवक को बरामद किया गया. स्कॉर्पियो पर सवार सभी पांच अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिला के फुलवरिया से अपहृत युवक की जानकारी के साथ ही चांदन पुलिस ने मुस्तैदी के साथ स्कॉर्पियो सवार अपहर्ता गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. अपहृत युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. बरामद युवक व गिरफ्तार अपहर्ताओं को फुलवरिया थाना की पुलिस टीम को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है